Home rajasthan केजरीवाल हिन्दू कार्ड मत खेलो,पंजाब को बख़्श दो , गंदी राजनीति मत...

केजरीवाल हिन्दू कार्ड मत खेलो,पंजाब को बख़्श दो , गंदी राजनीति मत करो- धर्मवीर गांधी

0

चंडीगढ़। पटियाला से आप पार्टी के पूर्व सांसद डॉ धर्मवीर गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी पर वोटों के लिए पंजाब में हिंदू कार्ड खेलने का आरोप लगाया है।

पंजाब में सदियों से रहा भाईचारा

गांधी ने कहा कि पंजाब में हिंदू और सिखों का सदियों से भाईचारा है । इसलिए में केजरीवाल से प्रार्थना करता हूं कि वो यह भाईचारा बना रहने दे। इसे बिगाड़े नहीं । इससे पूर्व केजरीवाल के साथ रहे कवि कुमार विश्वास ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाया था । कुमार विश्वास ने केजरीवाल को सत्ता के लिए कुछ भी करने और किसी भी हद तक जाने की बात कही थी। जिसके लिए उन्होंने केजरीवाल की इस मंशा को भी बताया था। जिसमें उन्होंने कहा बताया वह एक स्वतंत्र नए देश के प्रधानमंत्री बनने को तैयार है। इसके बाद अब आप पार्टी के ही सांसद रह चुके गांधी का यह बयान बड़ा गंभीर है ।गांधी ने केजरीवाल से मनमुटाव के चलते ही आप पार्टी छोड़ दी थी ।

किसी भी पार्टी को बहुमत मिले भाईचारा बना रहे

गांधी ने कहा कि पंजाब में चुनाव प्रचार शांतिपूर्ण तरीके चल रहा है । लेकिन केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे कहा कि पंजाब का एक व्यापारी उनसे मिलने आया और कहा कि पंजाब में पीएम की सुरक्षा को लेकर जो विवाद हुआ है ,उससे हिंदू व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहा है। मुझे उनके इस बयान पर एतराज भी है और बड़ी हैरानी भी। क्योंकि पंजाब में कभी भी किसी पार्टी ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया। अरविंद केजरीवाल ने मनगढ़ंत बयान दिया पंजाब के हजारों सालों का इतिहास गवाह है कि यहां कभी भी हिंदू और सिख फ़साद नहीं हुआ ।केजरीवाल का बयान हिंदू कार्ड खेलने के लिए दिया गया है जो पंजाब की सद्भावना को आग लगाने वाला है । यह बड़ी दुखदाई बात है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 2017 में भी चुनाव के दौरान सिख कार्ड खेलने का प्रयास किया था और इस बार हिंदू कार्ड खेलने का प्रयास कर रहे हैं । पंजाब में सभी वर्ग सुरक्षित है । केजरीवाल जी आप पंजाब के भाईचारे को तोड़ने का प्रयास नहीं करो। उन्होंने कहा केजरीवाल जी से निवेदन करता हूं कि वह पंजाब में ऐसी बातें नहीं करें। पंजाब में अमन चैन बना रहने दे ,पंजाब में आम चुनाव होने दे। परिणाम चाहे जो भी हो, पंजाब में गंदी राजनीति का खेल मत खेलो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version