- Advertisement -
जयपुर। राजस्थान के 6 जिलों में हो रहे जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों में अब आए नतीजों के अनुसार कांग्रेस पार्टी 666 , बीजेपी 547, निर्दलीय 284, आरएलपी 40, बसपा 11, एनसीपी 2 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं जिला परिषद की कुल 200 सीटों में से अब तक 6 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। अऩ्य सीटों के परिणाम भी थोड़ी देर में आने की उम्मीद है।
- Advertisement -