Home politics कांग्रेसियों ने बिजली दरों में बढ़ोतरी और जलदाय विभाग के निजीकरण का...

कांग्रेसियों ने बिजली दरों में बढ़ोतरी और जलदाय विभाग के निजीकरण का विरोध किया

0


भरतपुर । (राजेंद्र शर्मा जती वरिष्ठ संवाददाता ) शुक्रवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश सूपा की अध्यक्षता में बिजली दरों में बढ़ोतरी और जलदाय विभाग को निजीकरण एवं बढती महंगाई के विरोध में जुलूस निकालकर एडीएम सिटी श्वेता यादव को ज्ञापन दिया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी कांग्रेसी बिजली घर चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा, शहर अध्यक्ष दयाचंद पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव ने महंगाई और बिजली की बढती दरों पर अपनी अपनी बात रखी। जिसके बाद सभी कांग्रेसी जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एडीएम सिटी श्वेता यादव को ज्ञापन सौंपा।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240802-WA0027.mp4

इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि प्रदेश आहवान पर जिला कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली की बढी हुई दरों एवं जलदाय विभाग को निजीकरण करने के प्रस्ताव के विरोध में प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिनों दिन अपराध में बढोतरी हो रही है। इस मौके पर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है। तब से किसी भी क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है। जलदाय विभाग को निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि जलदाय विभाग को निजीकरण करने से आमजनता को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं होगा। भाजपा सरकार ने पूर्व कांग्रेस सरकार की योजनाओं को ना तो बंद किया गया है ना ही जारी रखा जा रहा है। जिससे लोग असमंजस में हैं। आमजनता परेशान है। इस मौके पर धर्मेन्द्र शर्मा, अवधेश त्रिगुणायत, सतपाल सिंह, योगेश सिंघल, डिगम्बर खटाना, रिक्की सिंह, बबीता शर्मा, मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में काग्रेसी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version