लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। विधानसभा क्षेत्र देवली – उनियारा के विधायक राजेंद्र गुर्जर से दिव्यांगों ने भेंट कर अपनी समस्याएं बताई जिस पर विधायक ने उन्हें निराकरण करवाने का आश्वासन दिया ।भेंट के दौरान दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारियो ने विधायक के टोंक स्थित निवास पर पहुंच कर उनका माला एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया ।साथ ही राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए विधायक को समस्याओं से अवगत करा निराकरण करने का आग्रह किया ।जिस पर विधायक ने कहा राज्य सरकार दिव्यांगों के प्रति काफी संवेदनशील है ।उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपनी ओर से दिव्यांगों की समस्याओं का निराकरण करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।इस अवसर पर समिति के सचिव शंभू दयाल बेरवा ,उपसचिव अशोक कुमार सैनी उनियारा, जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार महावर, कोषाध्यक्ष राजकुमार महावर , बाबू लाल वर्मा टोडारायसिंह, राजेंद्र ,राजेश, रामबाबू ,महेंद्र महावर, विनोद नायक टोंक,बिहारी लाल मीणा, राजेंद्र,दीपक ,मुकेश कुमार सैनी अलीगढ़, भागीरथ पारीक, रामकेश मीणा सहित कई दिव्यांग मौजूद थे ।