सुमेरपुर जोशी वरिष्ठ संवाददाता सुमेरपुर, पाली से खबर सांचौर नगरपरिषद के आयुक्त योगेश आचार्य पर एसीबी का शिकंजा। दो सहायकों पर भी चल रही है छापे की कार्रवाई। जोधपुर एसीबी टीम के इनपुट के आधार पर चल रही है कार्रवाई। एसीबी पाली टीम के एडीशनल एसपी खीमसिह के नेतृत्व में सुमेरपुर के कोलीवाड़ा मार्ग पर कृषि फार्म पर जारी है कार्रवाई जिसमें अब तक एक निर्माणाधीन कृषि फार्म और इनोवा गाड़ी के बारे में मिली है जानकारी। गौरतलब है कि आचार्य पहले सुमेरपुर और तखतगढ़ नगरपालिका में इओ के पद पर रह चुके हैं।