Home latest उद्यमी एवं समाजसेवी लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला को मिला पहला बाराहठ त्रिमूर्ति सम्मान

उद्यमी एवं समाजसेवी लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला को मिला पहला बाराहठ त्रिमूर्ति सम्मान

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा (विनोद सेन)। आज शाहपुरा की वीर भूमि पर आयोजित हुआ स्वतंत्रता सेनानी बाराहठ परिवार का समारोह मौका था। त्रिमूर्ति स्मारक पर तीनों शाहीद ठाकुर केसर सिंह बाराहठ, ठाकुर जोरावर सिंह बाराहठ और वीर कुंवर प्रताप सिंह बाराहठ की जीवनी को नमन करने का और उनके द्वारा की गई बलिदानों को याद कर युवाओं को राष्ट्रीय सेवा में समर्पित होने का आवाहन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत थे।अध्यक्षता की कार्यक्रम की स्थानीय सांसद दामोदर अग्रवाल ने इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, आरएसडब्ल्यूएम के बिजनेस हेड योगेश दत्त तिवारी तथा एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा मोटिवेशनल स्पीकर राजवीर सिंह राठौड़ और बनेड़ा दरबार राजाधिराज जय सिंह इत्यादि मौजूद थे।

गौरतलब बात है कि 10 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय गौरव क्रांति यात्रा भीलवाड़ा में शहीद परिवार को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए बाराहठ सेवा संस्थान के द्वारा शुरू की गई थी जो शाहपुरा, भीलवाड़ा ,उदयपुर, राजसमंद ,अजमेर, जयपुर ,दिल्ली के चांदनी चौक में जाकर समाप्त हुई यह वह स्थान है जहां पर लॉर्ड हार्डिंग पर जोरावर सिंह बाराहठ और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर बम फेंका था। यह वह दौर था जब सभी के मन में अंग्रेजों से भारत को किसी भी कीमत पर आजादी दिलाने की अलख दिल में जगी हुई थी।

उद्योगपति एवं समाजसेवी लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला ने अपने अथक प्रयासों से शाहपुरा की वीर गाथा को राज्य सरकार के नजर में पहुंचाया और बाराहठ सेवा संस्थान ने इस दायित्व को 10 वर्षों से निरंतर निभाकर आज वट वृक्ष के रूप में कई लोगों को जोड़कर राष्ट्रीय क्रांति करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

आज वीर कुंवर प्रताप सिंह बाराहठ संस्थान की ओर से लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला को प्रथम बाराहठ त्रिमूर्ति सम्मान देकर उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व सहयोग को आम जनों के बीच में उल्लेख किया जा रहा है।

भीलवाड़ा ग्रुप की ओर से योगेश तिवारी और ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने झुनझुनवाला परिवार की और से प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मान को प्राप्त किया और निरंतर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष कुंवर प्रताप सिंह बाराहठ की जयंती मई महीने में जयपुर के रविंद्र भवन में भव्य आयोजन कर राज्य स्तर पर उनकी प्रेरणाश्रोत जीवनी पर एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप और अन्य संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन माननीय राज्यपाल कैलाश मिश्रा जी ने किया था। आरएसडब्ल्यूएम के चेयरमैन रिजु झुनझुनवाला ने बाराहठ सेवा संस्थान के द्वारा ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष उनके दादाजी लक्ष्मी निवास झुनझुनवाला को दिया गया त्रिमूर्ति सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया और संस्था को एसे ही निरंतर समाज सेवा में लगे रहने का आग्रह किया उन्होंने संस्था के सचिव कैलाश सिंह जड़वावट के द्वारा त्रिमूर्ति स्वतंत्रता सेनानी की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाने का काम की सराहना की।

Previous articleपाठ्य पुस्तकों में अग्रसेन जी का भी पाठ होना आवश्यक
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version