७
जयपुर । (लोक टुडे संवाददाता ) जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार रात से शुरू हुई बरसात गुरुवार रात 1:00 बजे तक बरसात हुई । आज सवेरे से भी बरसात आ रही है। बरसात के चलते जयपुर के कई इलाके जल मगन हो गए ।खासतौर पर कच्ची बस्ती में पानी भर गया। बगरू थाना इलाके के लोहरवाड़ा गांव में बंजारा बस्ती पानी में डूब गई ,जिसके चलते प्रशासन को आपदा राहत की टीम भेजनी पड़ी । एसडीआरएफ की टीम ने बंजारा बस्ती से पानी के डूब क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके साथ जिला प्रशासन ने सभी लोगों से आग्रह किया कि जो भी खड्डे या नीचे की स्तर पर रहते हैं जहां पानी भरने की संभावना हो उसे स्थान को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं जिला प्रशासन ने कई स्थानों पर सरकारी स्कूलों में लोगों के लिए राहत केप खोले हैं ।
ॅ