लखनऊ। कन्नौज के मेडिकल कॉलेज से मानवता को शर्मसार करने वाला एक नजारा सामने आया है । यहां पर एक प्लास्टिक वैग में पैक बॉडी को पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी जमीन पर घसीटते नजर आए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मामले में एडीएम ने जांच कमेटी बनाकर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही है । कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज से एक वीडियो सामने आया है । जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में एक पुलिस कर्मी के साथ स्वास्थ्य कर्मी एक प्लास्टिक वैग में पैक शब को जमीन पर खींचते हुए नजर आ रहे हैं । वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प कट गया । जिसके बाद एडीएम गजेंद्र कुमार ने तिर्वा के सीओ और मेडिकल कॉलेज के सीएमएस से बात की और उनको जिम्मेदारी देते हुए मामले की जांच करा कर दो दिन में आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा । एडीएम ने बताया कि इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । बताया जा रहा है कि एक अज्ञात बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी । इसके पश्चात उसके शव को मोर्चरी में रखवाने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसको पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी स्ट्रेचर आदि पर न ले जाकर फर्श पर घसीटते हुए बुजुर्ग के शव को ले गए । जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और फिर वह वायरल हो गया।