
जयपुर। राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक बयान जारी कर कहा है कि विश्वविद्यालय के अभ्यर्थियों को सरकार ने आयु में छूट का प्रावधान देरी से करने कारण 13, 14, में 15 सितंबर को एसआई की परीक्षाएं आयोजित करना न्यायसंगत नहीं होगा। मीणा ने कहा कि हजारों अभ्यर्थियों को बिना तैयारी के परीक्षा में बैठना पड़ेगा। जिससे उनको कोई लाभ नहीं होने वाला। मीणा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एसआई भर्ती परीक्षा को 3 दिन में कराने की बजाए एक ही दिन में आयोजित कराने की मांग की है। ऐसा नहीं करने से यह मामला कोर्ट में अटक सकता है। रीट की परीक्षा में जब 16 लाख अभ्यर्थी एक ही दिन परीक्षा में बैठ सकते हैं, तो फिर आर आर आर और SI परीक्षाएं भी एक ही दिन में करना चाहिए। ऐसा नहीं कराने से मामला कोर्ट में अटक सकता है।
मीना का कहना है की पूर्व में कोर्ट में न्यायिक अड़चनों में अटकने के लिए बदनाम रही RPSC इस परीक्षा के साथ फिर से ऐसा न हो। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से निवेदन है कि युवाओं के हित में शीघ्र फैसला लें। जिससे युवा निश्चिंत होकर तैयारी कर सके।