जयपुर। निजी स्कूलों में फीस माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी पर ज्ञापन लेने के दौरान स्याही फेंक दी। इससे माहौल गर्म हो गया और पुलिस में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि शिक्षा संकुल पर आज अभिभावक परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। जब जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जा रहा था उसी समय एक अभिभावक ने शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंक दी। इस पर मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। आज शिक्षा संकुल का घेराव करने पहुचे थे शिक्षक।
निजी स्कूलों की ओर से की जा रही मनमानी ओर फीस कमेटी को लेकर था विरोध। लेकिन अधिकारी पर स्याही फेंकने से मामला गरमा गया ओर पुलिस नेेे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया।