जयपुर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव पद के लिए चुनाव नो अक्टूबर को जयपुर में होंगे। अखिल भारतीय बैरवा महासभा की चुनाव समिति के सचिव श्यामलाल बैरवा केकड़ी ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के लिए मतदान रमाबाई कॉन्फ्रेंस हॉल डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी भवन झालाना डूंगरी जयपुर में होंगे। मतदान का समय प्रातः 8:00 से शाम 4:00 बजे तक का होगा। मतदान में राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ ,मुंबई समेत कई प्रदेशों के मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के तुरंत बाद मत करना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे।