एसीबी अधिकार बनकर की लूटपाट
जयपुर। मानसरोवर इलाके में घर में घुसकर बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर परिवार को बंधक बनाकर लूट वारदात को अंजाम दिया। घटना मानसरोवर के हीरा पथ स्थित सेक्टर 66 की है। जहां देर रात अज्ञात बदमाश एसीबी अधिकारी बनकर रिटायर्ड मजिस्ट्रेट राजेश नारायण शर्मा के घर में घुसे। बदमाशों ने अपने साथ लाए हथियार दिखाकर घर में मौजूद पिता और बेटे के हाथ – पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दी। जिसके बाद घर की आलमारियों में रखी करीब 10 हजार रुपये की नगदी और ज्वैलरी समेत दो मोबाइल फोन व एक लैपटॉप लेकर फरार हो गए। .घर से घूमने के लिए निकली महिला ने घर में मौजूद लोगों के हाथ पैर बंधे देखे पडौसियों को सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस की माने तो बदमाशों ने वारदात से पहले रेक की थी। लेकिन रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के घर की जगह दूसरे घर में घुस गए। घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है।