दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में रेवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया है। 26 मई को इस मामले में सजा सुनाई जाएगी । दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 दिन पहले इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आपको बता दे की सीबीआई ने 26 मार्च 2010 को पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट को बताया गया था कि चौटाला ने 1993 से 2006 के बीच 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जुटाई जो इनकी आमदनी से अधिक थी।