नई दिल्ली । राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि करीब आधा दर्जन राज्यों में पार्टी के संगठन महामंत्रियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया जाएगा । संघ परिवार और भाजपा के बड़े नेताओं का कहना है कि राजस्थान में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को भी जल्रद ही हटाया जाएगा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली ,पंजाब, हरियाणा के संगठन महामंत्रियों को भी बदला जाएगा। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर के खिलाफ लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए संघ परिवार ने भी गंभीरता से लिया है और चुनाव से पूर्व सदस्य जल्द ही उन्हें दूसरे राज्य का प्रभार सौंपा जा सकता है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा का एक धड़ा लगातार संगठन महामंत्री को हटाने को लेकर मुहिम भी चला रहा है। जिसका प्रमुख कारण पार्टी में बढ़ती गुटबाजी को बताया जा रहा है।