Home latest भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के तहत निकाला भव्य वरघोड़ा

भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के तहत निकाला भव्य वरघोड़ा

0

 

कूँवारिया कस्बे में निकाला भव्य वरघोड़ा,जैन समाज के कई श्रावक श्राविका रहे मौजूद।

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गौतम शर्मा राजसमन्द।

राजसमन्द जिले के कुंवारिया में भगवान महावीर स्वामी के 2624 में जन्म कल्याण महोत्सव के तहत सकल जैन समाज वह इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में भव्य वरघोड़ा निकाला गया। इंटर नेशनल संगठन के अध्यक्ष बलवंत ओस्तवाल ने बताया कि यह वरघोडा डीजे के धार्मिक भजनों के साथ जैन समाज के मंदिर से रवाना हुआ जो विभिन्न मार्गो से गुजरा वरघोड़ा में आगे की तरफ युवा ध्वज लिए लहराते हुए चल रहे थे वहीं उनके पीछे सजे धजे तीन घोड़े आगे की ओर करतब दिखाते चल रहे थे।

वहीं डीजे पर जैन समाज की महिलाएं व पुरुष नृत्य करते चल रहे थे एवं महावीर स्वामी के जयकारा लगाते चले थे, जिससे माहौल धर्ममय हो गया।  यह वरघोड़ा सदर बाजार ,कीरो का मोहल्ला,दरवाजा ,चारभुजा मंदिर मार्ग से पुनःजैन मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मंत्री गौतम ओस्तवाल, देवेंद्र तातेड़, यशवंत पीपाड़ा,विजय प्रकाश पीपाड़ा,राजेंद्र पोखरना ने सकल जैन समाज के वरिष्ठ जनों का फतेह लाल पीपाड़ा, गणेश लाल कच्छारा,देवीलाल ओस्तवाल व अंबालाल तातेड़ का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसआई कमलेंद्र सिंह जाला, नारायण सिंह,हेडकांस्टेबल तुलसीराम, सुरेश वर्मा सहित पुलिस जाता मौजूद रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version