Home latest सौरव गांगुली और महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड कोरोना पॉजिटिव

सौरव गांगुली और महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड कोरोना पॉजिटिव

0
k

मुंबई बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। परिजनों के अनुसार उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौरव की टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ।आपको बता दें कि इसी साल सौरव गांगुली को हार्टअटैक भी आया था और उसके बाद उनकी एंजो प्लास्टिक की गई थी। एनजीओप्लास्टि के कुछ दिन बाद भी सौरव की तबीयत बिगड़ गई थी तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इसके बावजूद वे लगातार काम करते रहे।

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री कोरोना संक्रमित

दुनिया में बढ़ते कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है इससे महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड भी कोरोना पॉजिटिव हो गई। उन्होंने खुद ट्वीटट कर इसकी जानकारी दी ।वर्षा ने कहा कि लक्षण के आने बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।उन्होंने अपने संपर्क के आने वाले सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है। हाल ही में वह विधानसभा कार्यवाही में भी शामिल हुई थी। आपको बता दें कि एक ही दिन में 135 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ।जिसके चलते लगातार स्वास्थ्य विभाग सबको करुणा से सावधानी बरतने के लिए अलर्ट कर रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version