नई दिल्ली। आज कैप्टन सचिन पायलट ने 124 सिख रेजीमेंट की रूटीन ड्रिल परेड और जनरल मीटिंग में शिरकत की। इंडिया गेट नई दिल्ली से पर आयोजित हुई जनरल मीटिंग में आर्मी के अफसरों ओर जवानों से मुलाकात की। आपको बता दें कि सचिन पायलट राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ रहे हैं। वर्तमान में टोंक से कांग्रेस पार्टी के विधायक भी हैं। लेकिन वे सिख रेजिमेंट के ऑनरी कैप्टन भी है।