Home latest श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के सेवादारों के लिए पीएम ने भेजे जूट के...

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के सेवादारों के लिए पीएम ने भेजे जूट के जूते

0

नई दिल्ली। वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ड्यूटी करने वाले सेवादारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूट से बने हुए जूते भेजे हैं। जिससे वे सर्दी के मौसम में जूट के जूते पहनकर सेवा कर सकेंगे और सर्दी से बच सकेंगे । पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर यह पहल की गई है । आपको बता दें कि पीएम मोदी को जानकारी मिली की सीआरपीएफ जवान, पुलिस , सेवादार, सफाई कर्मी, नंगे पैर ही ड्यूटी करते हैं।। मंदिर परिसर में पूरी तरह से मार्बल की फर्श है मार्बल वैसे भी ठंडा रहता है। इसीलिए पीएम मोदी ने पहल करते हुए दिल्ली से जूट के बने हुए जूते कर्मचारियों के लिए भेजे हैं। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंदिर में कार्य करने वाले शास्त्री, पुजारियों ,सीआरपीएफ जवानों ,पुलिसकर्मियों, सेवादारों और पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को जूते वितरित किए हैं। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश , गणेश, काशी विश्वनाथ धाम के डॉ सुनील कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

Previous articleसंसद से सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा कोरोना
Next articleरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version