Home national छत्तीसगढ़ में भी भूपेश बघेल बने रहेंगे मुख्यमंत्री, ढाई- ढाई साल की...

छत्तीसगढ़ में भी भूपेश बघेल बने रहेंगे मुख्यमंत्री, ढाई- ढाई साल की चर्चा मीडिया की कयासबाजी!

0

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सियासी पारा शुक्रवार को भी दिनभर गर्म रहा मंत्रियों समेत 50 से ज्यादा विधायकों और कई निगम मंडल अध्यक्षों का दिनभर दिल्ली में डेरा रह डेरा रहा। शाम 4:00 बजे बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ मुख्यमंत्री ने मुलाकात की ।इसके साथ ढाई -ढाई साल के फार्मूले पर मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर भी कयास बाजी जारी रही। बैठक में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया भी मौजूद रहे । बैठक करीब साडे 3 घंटे चली। बाद में मुख्यमंत्री भूपेश ने मीडिया से कहा जो बातें 2 दिन पहले प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया कह चुके हैं , उसके बाद अब बोलने को कुछ बचता नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है ,और वे 2 दिन के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं । दौरे की शुरुआत बस्तर से होगी और सरगुजा तक जाकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। पिछले 4 दिनों से छत्तीसगढ़ की राजनीति और कांग्रेसमें ढाई- ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले फार्मूले को लेकर उथल-पुथल मची हुई थी। 2 दिन पहले राहुल गांधी के साथ बघेल और मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार रहे टी एस सिंह देव की बैठक हुई थी । बैठक के बाद उन्होंने ऐसे किसी फार्मूले को सिरे से खारिज कर दिया था । सिंहदेव के दिल्ली में ही डटे होने की वजह से सरगर्मियां और बढ़ गई थी । लेकिन अब भूपेश बघेल के बयान के बाद साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं होने जा रहा है, और कोई ढाई ढाई साल का फार्मूला पार्टी की तरफ से तय किया ही नहीं गया है । यह केवल मीडिया के द्वारा लगाए गए कयासबाजी का परिणाम है । पार्टी आलाकमान ने कभी भी इस तरह का कोई फार्मूला नहीं दिया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version