Home latest विश्व क्षय रोग दिवस पर ऑटो माइकिंग रैली का आयोजन

विश्व क्षय रोग दिवस पर ऑटो माइकिंग रैली का आयोजन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, भीलवाड़ा द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर आमजन में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु ऑटो माइकिंग रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा डॉ चेंतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली में शामिल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों और जिला क्षय निवारण केंद्र भीलवाड़ा के कर्मचारियों द्वारा नारों और आईईसी द्वारा जनजागरूकता प्रसारित किया गया। जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर स्कूल के बच्चों द्वारा टीबी जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया और एसटीएस एसटीएलएस द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें टीबी रोग के लक्षण जांच उपचार के साथ ही एडल्ट बीसीजी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सहभागिता की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 117 ग्राम पंचायतों का क्लेम प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर भेजा गया है। रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को डॉ. भगवती लाल कुम्हार द्वारा क्षय रोग के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि समाज में इस बीमारी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सके। इस रैली का मुख्य उद्देश्य क्षय रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं इसे समाज से जड़ से समाप्त करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version