लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्फत की जा सकती है देश सेवा: डॉ. एलएल पंवार
डॉ. रामावतार के दिशा निर्देशन में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित, 25 यूनिट रक्तदान संग्रहित
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संघटक कृषि महाविद्यालय सुवाणा, भीलवाड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 18 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित किया गया। 18 मार्च को इसके उदघाटन के दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एलएल पंवार ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्फत देश सेवा की जा सकती है। शिविर के समापन के दौरान राष्ट्रीय शिविर योजना के प्रभारी अधिकारी डॉ. रामावतार के दिशा निर्देशन में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर में रामस्नेही चिकित्सालय की तकनीकी टीम द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ ने 25 यूनिट रक्तदान किया। विशेष शिविर के दौरान कृषि महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंस्वकों के लिए योग व प्राणायाम सत्र आयोजित किये गये। इसके तहत स्वस्थ रहने का मूलमंत्र योग व प्राणायाम को बताया। शिविर के दौरान 22 मार्च को विश्व जल दिवस का आयोजन किया। महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गई गांव कालसांस में स्वस्च्छता रैली निकाली गयी तथा गांव में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे गये एवं वृक्षारोपण किया गया। जिसमें किसानों, महिलाओं एवं ग्रामीण युवाओं ने बढचड़ कर भाग लिया। शिविर के दौरान छात्र छात्राओं से भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने पर चर्चा की गयी। शिविर में भारतीय रेड क्रोस सोसायटी के कार्याे पर एक सत्र आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना का संचालन डॉ. रामावतार के निर्देशन में हुआ तथा इसमें महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एल. एल. पंवार, डॉ. प्रकाश पंवार, डॉ. किशन जीनगर, डॉ. सुचित्रा दाधीच का उल्लेखनीय योगदान रहा। शिविर के संचालन में कमल किशोर, आशीष मीणा, अंकित मीणा, हरनाथ सिंह कोठारी, देवी लाल माली, अरविन्द कुमार जोशी, रामप्रसाद जाट आदि का योगदान रहा। शिविर के समापन के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया।