खाटूश्यामजी सदर थाने का उद्घाटन समारोह
आईजी अजयपाल लांबा व एसपी भी थे मौजूद
खाटूश्यामजी सीकर विकास सोनी की रिपोर्ट
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीकर ।जिले के खाटूश्यामजी सदर थाने का उद्घाटन आज हुआ। शुभारंभ के दौरान आईजी अजयपाल लांबा व एसपी भुवन भूषण यादव सहित जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में पहुंचे थे।थाने के उद्घाटन के समय क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह व विधानसभा चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत फीता काटने की रस्म अदायगी में खड़े थे।इस दौरान फीता गजानंद कुमावत से कटवाने पर क्षेत्रीय विधायक ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्रीय विधायक हूं और आप फीता इनसे कटवा रहे हैं। आईजी लाम्बा के सामने विरोध कर ही रहे थे कि गजानंद कुमावत ने फीता काट दिया।इसके बाद क्षेत्रीय विधायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए थाने के बाहर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाए।