Home latest विधायक अनीता भदेल ने 2 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत के...

विधायक अनीता भदेल ने 2 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत के नाला निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नितिन मेहरा

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा वार्ड नंबर 38 में 2 करोड 94 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनीता भदेल ने कहा कि वर्ष 2024 25 बजट घोषणा के तहत नाले का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र में नालों के निर्माण के लिए 44 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके लिए नालों की डीपीआर तैयार करवाई गई है। साथ ही अर्जुन लाल सेठी एवं गड्डी मालियान में 15 करोड़ रुपए की लागत से अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा नाले का निर्माण किया जाएगा। निरंतर किए गए प्रयासों से क्षेत्र को जल निकासी की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल की निकासी के स्त्रोतों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नाली नालों पर अतिक्रमण करने से समुचित जल निकासी व्यवस्था प्रभावित होती है। इस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नालों के रखरखाव के लिए नियमित साफ सफाई आवश्यक होती है। इसके लिए वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग पर अतिक्रमण होने से अवरोध उत्पन्न होता है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को अतिक्रमण पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। नागरिको को कर्तव्य मानकर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में योगदान देना होगा। सबके सामूहिक प्रयास से स्वच्छ वातावरण का निर्माण होगा। इस अवसर पर रविंद्र सिंह जादौन, देवेंद्र सिंह शेखावत, हितेश डाबरिया, तिलक सिंह रावत, सोहन सिंह रावत, राजेश घाटे, घनश्याम जांगिड़, नरसिंह चौधरी, मधु भारद्वाज, सरोज नेगी, कुलदीप सिंह शेखावत, सुभाष भटनागर, महेन्द्र राव, सज्जन सिंह, आनंद सिंह चौधरी, ज्ञान मालू, अशोक शर्मा, गौरव टांक, सनी नारनौलिया, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, भंवरी बाई, सीता बाई, पिंटू राठौड़, नौरत रैगर, सौरभ देवेंद्र, राम सिंह रावत, मोनू रावत, रामचन्द्र चौधरी, तारा सिंह रावत, विक्रम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version