Home latest पेयजल संकट से परेशान लोगों ने सहायक अभियंता कार्यालय में की नारेबाजी

पेयजल संकट से परेशान लोगों ने सहायक अभियंता कार्यालय में की नारेबाजी

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

लोसल (सीकर) से ओम प्रकाश सैनी की रिपोर्ट

लोसल l कस्बे में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही विभिन्न इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। लंबे समय से पेयजल आपूर्ति की समस्या से आक्रोशित कस्बे के वार्ड नंबर 26 और 27 के लोग जलदाय विभाग सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे तथा जलदाय विभाग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि करीब 1 साल से पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है बार-बार विभाग के कार्यालय में आकर समस्या के समाधान की मांग करने के बावजूद भी विभाग के जिम्मेदार लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण अब गर्मियों में यह समस्या विकट रूप धारण कर चुकी है लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग के पुराने जलाशय से पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है आज सप्लाई हुई वह भी सिर्फ 10 मिनट के लिए इस स्थिति में मजबूर होकर पानी के टैंकर डलवाकर काम चलाना पड़ रहा है। महावीर जयंती अवकाश होने के कारण विभाग कार्यालय पर विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं मिला, इसके बाद लोगों ने फोन पर वार्ता कर विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी। लोगों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं पूर्व पार्षद मनोज सैनी ने बताया कि अगर जल्द ही समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version