Home latest वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर शर्मा और सूरजमल सारस्वत की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा...

वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर शर्मा और सूरजमल सारस्वत की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर शर्मा और सूरजमल सारस्वत की स्मृति में शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारिता में उनके योगदान को याद किया गया। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने कहा कि आज तकनीकी रूप से हम मजबूत हो गए हैं, लेकिन पत्रकारिता के मायनों में हम पिछड़ रहे हैं।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने दोनों पत्रकारों के संघर्षपूर्ण जीवन को रेखांकित किया। जन सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य ने कहा कि कितने ही अख़बार शुरू होते हैं, बंद हो जाते हैं, लेकिन रामेश्वर शर्मा अपना अखबार 50 वर्षों से निरंतर प्रकाशित करते रहे। अंतिम दिन तक उन्होंने अखबार का अंक प्रकाशित किया। प्रमोद आचार्य ने कहा कि उन्होंने नाम के अनुरूप मजदूरों के लिए अखबार प्रकाशित किया। नरेश मारू ने उन्हें पत्रकारिता की चिंगारी बताया। पूर्व पार्षद गिरीराज जोशी ने कहा कि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, उनके रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहा हूं।इस मौके पर रामेश्वर शर्मा के परिजन भी मौजूद थे। उनके भतीजे अशोक शर्मा ने कहा कि समाचार पत्र की निरंतरता के लिए उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। उनके पुत्र नवरतन शर्मा ने कहा कि मेरे पिता ने न भूख देखी न प्यास, सदैव पत्रकारिता की बात करते।
इस अवसर पर मोहम्मद अली पठान, कोशलेस गोस्वामी, आरसी सिरोही, मोहन थानवी, अलंकार गोस्वामी ,आनंद आचार्य, सुनील बरुआ, विक्रम जागरवाल, धीरज जोशी, रमेश बिस्सा ,ओम सोनी, मनोज कुमार, महावीर सिंह राजपुरोहित, नवरत्न सोनी, प्रदीप मोदी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन भवानी जोशी ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version