लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । उपखंड क्षेत्र के सुखोदय तीर्थ क्षेत्र सुथड़ा पर वार्षिक मेले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक महावीर पराना के अध्यक्षता में की गई वार्षिक मेले को लेकर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई । सन्तु जैन बताया की शिखर पर ध्वजारोहण एवं कलशारोहण कर सुबह अभिषेक शांति धारा उसके बाद ध्वजारोहण मुनिसुव्रत मंडल विधान रथ यात्रा गांव के मंदिर तक जाकर वापस मंदिर पर पहुंचेगी इसके बाद भगवान का अभिषेक और निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। बाद में स्नेह भोज आयोजित किया जाएगा । बैठक में जिला प्रमुख सरोज बंसल ,मंत्री बसंत जैन, कोषाध्यक्ष महावीर जैन ,सह कोषाध्यक्ष मनोज जैन, उपाध्यक्ष कजोड़मल सर्राफ, परामर्श ज्ञानचंद जैन, तेजमल जैन ,कार्यालय मंत्री चेतन जैन, भक्तामर संयोजक हुकुमचंद जैन के अतिरिक्त त्रिलोकचंद जैन ,महावीर मेहंदी वाले, बाबूलाल मित्तल ,नितिन जैन ,आशु जैन, कमल सर्राफ ,ओम प्रकाश जैन, गोपाल जैन ,प्रचार प्रसार मंत्री हेमंत जैन बरवाड़ा आदि लोग मौजूद थे।