लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। रविवार को टोंक रोड पर अयोध्या के पंडित तुलसी दास महाराज ने ” आस ” पूर्ण सिद्ध दात्रि मां भवानी जल मंदिर का शुभारंभ किया। आचार्य समूह को समर्पित ” आस पूर्ण सिद्ध दात्रि मां भवानी जल मंदिर का सार्वजनिक उपयोग हेतु शुभारंभ कार्यक्रम में पंडित गोपाल लाल, पंडित हरि प्रसाद, पंडित लक्ष्मी चंद, पंडित राम निवास दास, पंडित कैलाश वैद बैरवा छात्रावास के अध्यक्ष एस के बैरवा , रोडू राम , पंडित राम गोपाल , लक्ष्मण , ओम प्रकाश ,पंडित नरेश शास्त्री,पंडित भवानी शंकर गोठवाल, व अन्य आम जन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।आचार्य समूह ” के संस्थापक एवम अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर गोठवाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
आमजन का कहना है कि मैन टोंक रोड़ पर – अंडर पास बस स्टॉप पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है राहगिरों के लिए प्याऊ नहीं होने की कमी को ” आस ” पूर्ण सिद्धि दात्रि मां भवानी जल मंदिर ने पूरा कर जनता की प्यास बुझाने का काम किया है ।
प्याऊ के निर्माण में इनका सहयोग रहा महत्वपूर्ण
आस पूर्ण सिद्धि दात्रि मां भवानी जल मंदिर के निर्माण में पंडित गोपाल लाल बैरवा – महासचिव, पंडित हरि प्रसाद – कोषाध्यक्ष, गायत्री देवी , एस के बैरवा व रोडू राम सुलानिया ने पंडित भवानी शंकर गोठवाल को आर्थिक सहयोग दिया। कार्यक्रम में पी डी डोरिया सीनियर डिप्टी सेक्रेटरी ओर उनके सुपुत्र, पंडित नरेश कुमार शास्त्री, पंडित ओम प्रकाश शास्त्री, पंडित मांगीलाल के साथी गण भी शामिल हुए।