लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
टोंक से कजोड़ गुर्जर की रिपोर्ट
टोंक। जिले की देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में थप्पड़ कांड, उपद्रव आगजनी और हिंसा के मामले में गिरफ्तार निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को आज पुलिस बूंदी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच टोंक SC-ST कोर्ट लेकर पहुंची। टोंक कोर्ट में आज नरेश मीणा की चार्ज बहस होनी थी लेकिन ट्रांसफर के बाद जज ने ज्वाइन नहीं किया ऐसे में सुनवाई टल गई,मामले में अब अगली पेशी 9 मई को होगी।
जेल में हथियार मेरी जान को खतरा था
नरेश मीणा ने कोर्ट से निकलते समय बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि टोंक जेल में हथियार उपलब्ध है। टोंक जेल से बूंदी ट्रांसफर पर बोलते हुए नरेश मीणा ने कहा कि यहां टोंक जेल में मुझे जान का खतरा था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि नरेश मीणा को टोंक जेल में खतरा था तो किससे था खतरा, आखिर कौन था नरेश मीणा की जान का दुश्मन ? दूसरा नरेश ने कहा की टोंक जेल में हथियार उपलब्ध है तो यह टोंक जेल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है । इस मामले पर टोंक जेल प्रशासन को और स्थानीय जिला प्रशासन को जेल की जांच करानी चाहिए ।यदि टोंक जेल में हथियार है तो यह सबसे गंभीर बात है और इस बात को अभी तक भी सरकार और प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया।
मुख्यमंत्री निभाए अपना वादा
नरेश मीणा के परिजनों की सीएम से बातचीत पर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जो वादा किया उसे निभाना चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने कहा था 23 मार्च तक छुड़वा देंगे?
नरेश समर्थकों ने दी शहीद स्मारक पर धरने की चेतावनी
नरेश मीणा के समर्थकों ने कोर्ट परिसर में नारेबाजी करते हुए रिहाई की मांग की.. और 15 मई को जयपुर शहीद स्मारक पर प्रदर्शन की चेतावनी दी.. नरेश मीणा के समर्थकों का कहना है की आगामी 15 मई तक नरेश मीणा की रिहाई नहीं होगी,तो समर्थक और नरेश मीणा के परिजनों के साथ जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना और अनशन शुरू किया जाएगा।
नरेश को मिल सकती है जमानत
नरेश मीणा के वकील का कहना है की नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR नंबर 166/24 और 167/24 में नरेश मीणा की जल्द ज़मानत होगी और नरेश मीणा जल्द जेल से रिहा होंगे।