लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
महेश झालानी वरिष्ठ पत्रकार
जयपुर । जल जीवन मिशन घोटाले में अभी कई
अभियंता, ठेकेदार और अफसर चपेट में आने वाले है । जलदाय विभाग के कई इंजीनियरों को ईडी, सीबीआई और एसीबी के खौफ की वजह से ठीक प्रकार से नींद भी नही आ रही है । ईडी के जयपुर स्थित कार्यालय में आज इंजीनियरों का जबरदस्त जमावड़ा रहा । करीब दो दर्जन से ज्यादा इंजीनियरों को आज ईडी ने तलब किया था ।
जैसे ही दफ्तर खुला, ईडी के दफ्तर में इंजीनियरों का जमावड़ा प्रारम्भ होगया । स्थिति यह होगई कि इंजीनियरों को खड़े होने तक की जगह नही मिली । सीढ़ियों तक मे इंजीनियर खड़े होने की कोशिश कर रहे थे । पता चला है कि जलदाय विभाग के चार अधीक्षण अभियंता, 9 अधिशासी अभियंता तथा करीब 15 सहायक व कनिष्ठ अभियंता दस्तावेजो के साथ उपस्थित हुए । इन अभियंताओं में राजेश पूनिया, ओमप्रकाश बैरवा,सिकराय, प्रेमप्रकाश मीणा और राठौड़ मुख्य रूप से शरीक हुए ।
सभी अभियंताओं की हाजिरी लेकर उनके दस्तखत कराए गए ततपश्चात उनकी तलाशी लेकर मोबाइल, वालेट, चाबी आदि एक आलमारी में रखवाकर ताला लगा दिया गया । सभी अभियंताओं से संयुक्त निदेशक अर्पिता नेहरावत, उप निदेशक चौहान और सहायक निदेशक आदि ने पूछताछ की ।
ईडी अधिकारियों ने बताया कि महेश जोशी के खिलाफ दो माह के भीतर चालान पेश करना है जिसमे विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय है । पूछताछ के लिए किसको और तलब करना है, फिलहाल यह तय नही किया गया है । लेकिन किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा, यह तय है ।