Home latest थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने मचाया उपद्रव ,...

थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने मचाया उपद्रव , लोग परेशान

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा । (सत्यप्रकाश मयंक) क्षेत्र के समरावता गांव के मतदान केंद्र पर बुधवार को मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा वहां नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी के थप्पड़ कांड के बाद उपद्रव-आगजनी मामले में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है । गुरुवार को सुबह वज्रवाहन मैं बैठाकर नरेश मीणा को ले जाया गया है।  इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया । जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े । साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है । हालांकि आंसू गैस छोड़ने के बाद समर्थक मौके से भाग गए ।

नरेश मीणा ने हरीश मीना पर लगाया आरोपः

नरेश मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पुलिस हिरासत से फरार नहीं हुआ।मैं सरेंडर करने के लिए तैयार हूं और ग्रामीणों की लड़ाई लड़ता रहूंगा । नरेश मीणा ने टोंक सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीना पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश मीना मेरा एनकाउंटर करवा सकते हैं । वो मुझे चुनाव नहीं लड़ने देना चाहते थे । उन्होंने कहा कि हां मैंने एस डी एम को थप्पड़ मारा ।वो बीजेपी का एजेंट था ।मुझे हराने के लिए पूरा प्रयास कर रहा था ।एस डी एम फर्जी वोटिंग करवा रहा था ।उन्होंने आगे कहा कि मैं कलेक्टर से नीचे किसी से बात करने के लिए तैयार नहीं था । पुलिस ने मुझे जीप में डालकर मारा , पुलिस ने मिर्ची बम फेंके ,पुलिस ने मकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगाई ,मैं पुलिस हिरासत से फरार नहीं हुआ,ग्रामीणों की पिटाई के बाद पुलिस वाले मौके से भाग गए ,कलेक्टर मौके पर आती तो यह सब कुछ नहीं होता । मैंने पुलिस को कहा कि मुझे गिरफ्तार करो ,लेकिन एस डी एम पर भी कार्रवाई करने की बात मैंने रखी थी , जिला कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचीं, शुरुआत पुलिस-प्रशासन ने की, हमने नहीं की । उन्होंने कहा कि नरेश मीणा ने भागना नहीं सीखा । ग्रामीणों की पिटाई करने के बाद पुलिस वाले मौके से भाग गए ।

पुलिस पर पथराव और आगजनीः
बुधवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया , जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए ,साथ ही नरेश मीणा को हिरासत में लिया । पुलिस ने भारी हंगामे के बीच नरेश को हिरासत में लिया था ।लेकिन बाद में फरार हो गया , नरेश के समर्थकों ने मौके पर पुलिस पर पथराव किया । पथराव में कई पुलिस जवानों को भी चोटें आई , कई घायल एस टी एफ के जवान भी घायल हुए ,जिन्हें इलाज के लिए टोंक के सआदत अस्पताल लाया गया. सआदत अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जवानों का उपचार किया गया ।इधर गाँव में गुरुवार को सुबह पुलिस और एस टी एफ के जवानों ने गांव में रूट मार्च किया। रूट मार्च के जरिए क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था की बहाली का संदेश दिया ।इधर समरावता के ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश का माहौल है।बुधवार रात को 50 ज्यादा वाहनों को फूंका , प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। रात के तांडव के बाद गांव में जले हुए और टूटे हुए वाहन देखे जा सकते हैं ।इधर गुरुवार को नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा दिनभर अलग अलग हाइवे पर बार बार जाम लगाया ।उपद्रवियों ने उनियारा गुलाबपुरा नेशनल हाईवे 148 डी पर तीन चार जगह जाम लगा दिया ।जिससे आवागमन प्रभावित हुआ ।पुलिस के जवान बार बार जाम हटवाने का प्रयास करते रहे ।दिन में नरेश के समर्थकों ने टोंक सवाईमाधोपुर नेशनल हाईवे पर भी जाम लगाया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।हालांकि पुलिस ने दोनों हाइवे से जाम हटवाया लेकिन रोडवेज की बसें का संचालन लगभग बंद रहा ।इस बीच गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी समरावता गांव पहुंचे उन्होंने उपद्रवियों से बात कर समझाने का प्रयास किया ।इससे पूर्व जब वे सवाईमाधोपुर से अलीगढ़ पहुंचे तो वहां हाइवे जाम को देख रुके उन्होंने जाम लगाने वालों से समझाइश की इस दौरान वहां कवरेज कर रहे एक मीडिया कर्मी को किसी ने थप्पड़ मार दिया जिस पर डॉ किरोड़ी लाल ने कड़ी नाराजगी भी जताई ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version