Home latest थाना अधिकारी ने चौकी परिसर पर ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

थाना अधिकारी ने चौकी परिसर पर ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

गौतमशर्मा

राजसमन्द। हिन्दू ओर मुस्लिम समुदायो के आगामी पर्व होली धुलेंडी व रमजान के पर्व को मध्य नजर रखते हुए सोमवार शाम को थाना अधिकारी उदयलाल बरगट ने कुंवारिया चौकी परिसर पर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली सबसे पहले थानाधिकारी ने उपस्थित सीएलजी सदस्यों को सीएलजी किया है यह किया काम करती है इसके बारे में विस्तार से बताया और आगामी पर्व को लेकर दोनो समुदाय के लोगो आने वाले त्योहारों को शांति सौहार्द एव भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की ओर मौके पर सीएलजी सदस्यों को राजकोप सिटीजन एप की जानकारी देते हुए एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करवाया बाद में उन्होंने कहा कि त्यौहार काफी नजदीक है।

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नही देवे कस्बे का माहौल शांति प्रिय बना रहे वही बाद में थानां अधिकारी ने मोबाइल का साइबर अपराध से बचाव को लेकर अपने मोबाल का सही उपयोग करने फ्रॉड मेसे का रिप्लाई नही देने आदि। कई जानकारी दी गई बेठक में एएसआई कमलेन्द्र सिंह ने यातायात नियमो की जानकारी दी। बताया कि जीवन अमूल्य है दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे हेडमेट को बोझ नही समझे इन्हें लगाए ताकि अपना जीवन सुरक्षित रहे इस दौरान हेडकांस्टेबल तुलसीराम, आ सूचना अधिकारी हेमन्त कुमार डांगी, रोशन लाल रेगर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरीराज मूंदड़ा, रतनकुमार खटीक, विनय दाधीच, रामेश्वर साहू, नरेंद्रसिंह चुंडावत, हुकुम सिंह, नत्थू खान, दाऊद भाई, एडवोकेट महेश सेन, संजय टांक, विनोद तातेड़, कृष्ण कांत बंजारा, दीपक उपाध्याय आदि कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version