Home latest तंग रास्तों में स्कूटर पर घूमे केंद्रीय मंत्री शेखावत

तंग रास्तों में स्कूटर पर घूमे केंद्रीय मंत्री शेखावत

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जोधपुर,। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए।

शेखावत ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लूणी क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात की। शहर के भीतरी भाग जालपा मोहल्ले में हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने तंग रास्तों में स्कूटर पर सवारी की। केंद्रीय मंत्री ने महामंदिर क्षेत्र के शिवबाड़ी में कथा में शामिल होकर संतों का आशीर्वाद लिया।

इससे पहले, सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर गणमान्य लोगों से मुलाकात की। निज निवास स्थान पर जनता की समस्याओं को सुना और यथासम्भव निराकरण का प्रयास किया। साथ ही, जिन परिवारों में गमी हुई, उनके निवास जाकर शोक संवेदना जताई। परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version