लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाडा, (विनोद सेन) स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जिला कारागृह भीलवाड़ा की आकस्मिक सघन तलाशी रविवार को ली। इस दौरान तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार शाहू के नेतृत्व में आर०पी०एस० सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर, थानाधिकारी थाना भीमगंज गजेन्द्र सिंह राठौड, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली गजेन्द्र सिंह नरुका, थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर सुरजीत सिंह ठोलिया, एवं अधीक्षक, जिला कारागृह भैरुसिंह राठौड, कारापाल प्रबंधक श्रीमती स्वीटी स्टेला, उप कारापाल जिला कारागृह हीरालाल गुर्जर व 19 प्रशिक्षु आर.पी.एस अधिकारियों की मौजूदगी व निर्देशन में पुलिस जाब्ता द्वारा जिला कारागृह की सधन तलाशी ली गई। तलाशी में किसी भी प्रकार की निषिद्ध सामग्री व वस्तु बरामद नहीं हुई।