लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
ओम प्रकाश सैनी
सीकर, लोसल। कस्बे में विद्युत निगम की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर शुक्रवार को सहायता अभियंता कार्यालय में लोगों ने विरोध जताया। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं, किसान सभा के नेताओं सहित लोसल व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सहायक अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया और नारेबाजी कर विरोध जताते हुए सरकार से योजना को बंद करने की मांग की। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाए कि राजस्थान की भाजपा सरकार बड़ी कंपनियों को स्मार्ट मीटर लगाने के ठेके देकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है, जिसको कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर सहित सरकार की नीतियों को लेकर पूरजोर विरोध किया जाएगा तथा स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं किया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। किसान सभा के भागीरथ नेतड़, कांग्रेस नेता मोहन बाजिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामेश्वर बाजिया, जमील कुरैशी ने बताया कि जब पुराने मीटर सही तरीके से चल रहे हैं तो फिर सरकार और बिजली कंपनियां स्मार्ट मीटर क्यों लगाना चाहती है उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर में कई खामियां हैं,स्मार्ट मीटर पुराने मीटर से अधिक गति से चलता है,जिसके कारण आम उपभोक्ताओं का बिल ज्यादा आता है। इस दौरान कांग्रेस मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, बाबूलाल शर्मा, जमील तेली, उदाराम थोरी, रामदेव लेघा, शोभराज बिजारणिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।