Home education स्काउट द्वारा तैयार वातानुकूलित परिंडे को कलेक्टर ने सराहा

स्काउट द्वारा तैयार वातानुकूलित परिंडे को कलेक्टर ने सराहा

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कलेक्ट्रेट परिसर में स्काउट गाइड ने लगाए परिंडे

वेस्ट टू बेस्ट अभियान के तहत पुराने मटके से बनाया वातानुकूलित परिंडा पक्षियों को पानी के साथ शीतल छाया भी देगा परिंडा – कलेक्टर

पाली सुमेरपुर, । जिला कलेक्टर पाली की मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए की गई अभिनव पहल परिंदों के लिए परिंडा अभियान के तहत आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय पाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाबर के स्काउट यूनिट लीडर मोहन सिंह द्वारा नवाचार करते हुए मिट्टी के घड़े से तैयार किए गए। विशेष परिंडे (वातानुकूलित परिंडे) को जिला कलेक्टर परिसर में जिला कलेक्टर पाली लक्ष्मी नारायण मंत्री द्वारा वातानुकूलित परिंडा लगाकर अभियान की श्रृंखला में नवाचार समाहित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंग सिंह, उपखंड अधिकारी पाली विमलेंद्र सिंह राणावत, परिंडा अभियान के ब्रांड एंबेसेडर ओर अध्यक्ष भारत स्काउट व गाइड पाली महेंद्र बोहरा एवं अर्जुन मेहता, तथा जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जायसवाल एवं सीबीईओ पाली दिलीप कर्मचंदानी, सी ओ गाइड डिंपल दवे के द्वारा परिसर में परिंडे बांधकर स्काउट गाइड द्वारा किए गए इस नवाचार की सराहना की गई।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पाली ने इसे पर्यावरण संरक्षण अभियान से जोड़कर वेस्ट टू बेस्ट अभियान के तहत पुराने ओर अनुपयोगी मिट्टी के घड़े को नया रूप देकर पुनः उपयोगी बनाने के साथ ही परोपकार और पुण्यार्थ उपयोग किए जाने हेतु सार्थक प्रयास की सराहना की ओर संपूर्ण पाली जिले में स्काउट गाइड द्वारा परिंडा अभियान को सफल बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

जिला प्रशासन पाली की अभिनव पहल परिंडा अभियान के जिला संयोजक एवं सहायक निदेशक सोहन भाटी ने बताया कि भारत स्काउट व गाइड पाली के सी. ओ. स्काउट गोविन्द मीना एवं सी ओ गाइड डिंपल दवे के निर्देशन में स्काउट यूनिट लीडर मोहन सिंह के द्वारा तैयार किए वातानुकूलित परिंडे में पक्षियों को पानी पीने के साथ ही बैठने के लिए छाया भी प्राप्त हो सकेगी तथा मूक पक्षियों को भीषण गर्मी से राहत प्राप्त होगी।

सी ओ स्काउट गोविन्द मीना ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन द्वारा घरों में काम आने वाले पुराने घड़ों का उपयोग करते हुए इस प्रकार का नवाचार करते हुए वातानुकूलित परिंडे का निर्माण किया जाकर आगामी दिनों में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में इस प्रकार के परिंडे लगाए जायेंगे जिससे पक्षियों को इस गर्मी में प्यास बुझाने के साथ में शीतल छाया भी प्राप्त हो सकेगी।
परिंडा अभियान कार्यक्रम में आज स्थानीय संघ रोहट सचिव दौलत सिंह, पाली सचिव कैलाश कुमार, संयुक्त सचिव उर्मिला यति, स्काउटर प्रदीप कुमार शर्मा, मोहन सिंह राठौर, समाज सेवी विमला मंत्री आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version