लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
उपखंड क्षेत्र के सुन्थड़ा में बुधवार को अक्षय तृतीया पर पूज्य गुरुवर निर्यापक मुनिपुंगव श्री 108 श्री सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं दिशा निर्देश से अक्षय तृतीया के शुभ मुहर्त में प्रातः सवा 8 बजे ढिकोलिया चौराहे पर भव्य एवं विशाल सुधासागर सिंह:द्वार का शास्त्री हिमांशु जैन वास्तु आशीष जैन टोंक द्वारा विधि विधान के साथ शिलान्यास कार्यक्रम सानंद संपन्न कराया गया प्रबंध समिति से नरेंद्र जैन चेतन जैन ने बताया प्रबंध समिति पदाधिकारी एव सभी सम्मानित सदस्यगणों भक्तगणों की उपस्थिति रही शिलान्यास कार्यक्रम को सानन्द सम्पन्न कराया सिंह:द्वार पुण्यार्जक परिवार श्रेष्ठी बिरधी चंद , मुन्ना देवी दयावंती जैन डोली जैन शालिनी जी, कथानसी जैन रिवान जैन सुन्थड़ा वाले उनियारा द्वारा शीलान्यास किया गया शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व फौजी रिटायर कर्नल मुकुट बिहारी ,मंत्री बसंत जैन कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद सह. कोषाध्यक्ष मनोज जैन. रमेश चंद जैन भक्तामर संयोजक हुक्म चंद जैन नाथू लाल जैन चेतन जैन नरेंद्र जैन रोहित जैन महेश जैन मनोज जैन राजेश जैन नितिन जैन आदि लोग मौजूद रहे।