— सभी स्कूल कर्मियों को मां लक्ष्मी की प्रतिमा और मिठाई की भेंट
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शहर स्थित सिद्धिविनायक इंटरनेशनल एकेडमी एवं साइंस फाउंडेशन में शनिवार को दीपावली अवकाश के पूर्व दीपावली त्यौहार को स्कूल परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के सभी 51 कर्मचारियों को संस्था की ओर से मां लक्ष्मी की प्रतिमा एवं मिठाई भेंट की गई। विद्यार्थियों ने रूम डेकोरेशन, रंगोली, विभिन्न कलाकृतियां बनाते हुएं कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। संस्था परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही डांडिया कार्यक्रम रखा गया।
स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत ने दी शुभकामनाएं
स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत ने सभी बच्चों अभिभावक और कर्मचारियों को पांच दिवसीय दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत, मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत, प्रिंसिपल दिनेश कुमावत एवं पियूष कुमावत, एचओडी प्रियंका सिंह, अनिल कुमार सैनी, डॉ. दीपक कुमार अग्रवाल, इंजीनियर प्रमोद कुमार शर्मा, विश्वेंद्र सिंह, शिव कुमार कुमावत, द्वारका प्रसाद, विकास भंडारी, स्वाति तिवारी, प्रेम चौधरी, सुनील कुमार सारवान, अनु शेखावत, गीता चौधरी, अनु जांगिड़, संजू कुमावत, विष्णु कवंर, पूजा शर्मा, मुकेश कुमार, अशोक कुमावत, विष्णु स्वामी, शशिकांत मानावत, सुरेश कुमावत, प्रभु दयाल स्वामी, मंजू देवी, कविता , महेश, आनंदी देवी, मालीराम, रतन सारण, रामू खिचड., लालाराम यादव, महेश कुमार स्वामी, धनजी परसवाल, सावन पाटोदिया, मधु कुमावत, मनीषा नायक, संजू कुमावत, संगीता मिश्रा, नेहा कुमावत, सुनीता चौधरी, सुमन प्रजापत, आरती प्रजापत, सुनीता ऐचरा, सिकंदर सांखला, दीपेंद्र सिंह शेखावत, चंदा देवी, रुकमा देवी, बहादुर सिंह रतनावत सहित समस्त स्टाफ, विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।