Home latest श्री परसुराम जयंती की तैयारियों को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की हुई...

श्री परसुराम जयंती की तैयारियों को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की हुई मीटिंग

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

मनीष कुमार पारीक

नावां सिटी। गौरज चौक स्थित श्री परशुराम भवन में सर्व ब्राह्मण समाज की एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में आगामी 29 अप्रैल को मनाई जाने वाली श्री परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ब्राह्मण परिवार में श्री परशुराम जी का चित्र निशुल्क वितरित किया जाएगा। इसके अलावा, जयंती के दिन प्रातः 6:00 बजे गौरज चौक स्थित परशुराम भवन से एक भव्य प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी में मातृशक्ति पीली साड़ी और पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर शामिल होंगे। प्रभात फेरी के बाद भगवान श्रीपरशुराम जी का पूजन किया जाएगा, जिसके बाद सामूहिक सुंदरकांड पठन और प्रसाद वितरण होगा।
मीटिंग में श्री परशुराम जी के चित्र के निशुल्क वितरण के लिए क्षेत्र अनुसार टीमें भी बनाई गई हैं। इस अवसर पर विनोद कुमार गौड़, सुरेश कुमार चोटिया, राजकुमार बोहरा, हरिओम शर्मा, अवधेश पारीक, सर्वेश्वर शर्मा, प्रदीप कुमार व्यास, महेंद्र पारीक, पवन गौड़, एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version