Home latest श्री महावीर सेवा संस्थान का रेनवाल में रक्तदान शिविर, 32 यूनिट रक्त...

श्री महावीर सेवा संस्थान का रेनवाल में रक्तदान शिविर, 32 यूनिट रक्त दान

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— राजस्थान जैन सभा का 51वां रक्तदान शिविर

नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल । राजस्थान जैन सभा की ओर से श्री महावीर सेवा संस्थान के तत्वावधान में 51वां रक्तदान शिविर किशनगढ़ रेनवाल के गढ़ बाजार स्थित श्री शिरडी साईं बाबा कॉलेज में लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान करके मानवता का दृढ़ संकल्प लिया। शिविर में राजस्थान जैन सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांड्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, कोषाध्यक्ष अमरचंद दीवान और मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता ने रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई की । शिविर संयोजक कमल जैन और रेनवाल शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र काला ने अतिथियों का स्वागत किया। इस शिविर में चार लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। इनमें तहसील कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लेखाकार मेघा जैन और उनके भाई भरत जैन, व्याख्याता रेखा महर्षि और अभिनव बड़जात्या ने पहली बार रक्तदान करके अपने संकल्प को पूरा किया।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अमित कुमार जैन, श्री संत दादूदयाल सुखसागर धाम मूंडियागढ़ के सुखदेव जी महाराज, जैन समाज के अध्यक्ष सुनील छाबड़ा, जैन दातव्य औषधालय के अध्यक्ष निलेश बडजात्या, पूर्व मंत्री विनोद गंगवाल, पंकज गंगवाल, मुकेश रावका, धीरज जैन, मनोज रावका, भंवरलाल विनायक्या, राजकुमार बिलाला, रजत बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारी बजरंग मनोहर, शिक्षाविद रामनिवास खटनावलिया, रेनवाल क्लब के सचिव धर्मेंद्र सिंह शेखावत, रेगर समाज के तहसील अध्यक्ष हंसराज बाकोलिया,नौशाद खान, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक असावा, बीजेपी अध्यक्ष जयनारायण प्रजापत, कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंडोतिया, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अजय बारी, जैन महिला मंडल की अंजू काला, आशा पाटनी, वरिष्ठ सदस्य कमला गंगवाल, सीमा गंगवाल, संतोष बिनायका, मीरा गंगवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version