Home latest पंसारी ट्रस्ट की ओर से बनाए शीतल जल मंदिर का शुभारंभ

पंसारी ट्रस्ट की ओर से बनाए शीतल जल मंदिर का शुभारंभ

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

ओम प्रकाश सैनी

सीकर, लोसल। कस्बे में आरपी पंसारी जन सेवा ट्रस्ट की ओर से बनाए गए शीतल जल मंदिर का सोमवार को शुभारंभ किया गया। ट्रस्ट के महावीर प्रसाद पंसारी ने बताया कि आथुना मोहल्ला स्थित राजकीय शाला नंबर दो के पास विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और आसपास रहने वाले लोगों के लिए आरपी पंसारी जन सेवा ट्रस्ट की ओर शीतल जल मंदिर का निर्माण करवाया गया है,जिसका ट्रस्ट के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद पंसारी की ओर से वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आर पी पंसारी ने कहा कि में व्यवसाय के चलते कोलकाता रहता हूं, लेकिन मेरा मन हमेशा लोसल ही रहता है लोसल वासियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े,इसके लिए उनसे जितना बनेगा करते रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इस्माइल नागौरी, नेता प्रतिपक्ष बलदेवाराम,भाजपा नेता राजकुमार शर्मा, मास्टर सत्यनारायण रोलन सहित वक्ताओं ने पंसारी ट्रस्ट के संरक्षक का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोसल क्षेत्र में शिक्षा,चिकित्सा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने को लेकर पंसारी ट्रस्ट की ओर से सराहनीय कार्य करवाए जा रहे हैं। कस्बे में लोगों को गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए पहले भी 8 शीतल जल मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनवाए गए हैं। इसअवसर पर राजकीय विद्यालय नंबर दो की संस्था प्रधान बिमला देवी ने शीतल जल मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान नटवरलाल पंसारी, हेमराज कुमावत, पार्षद महेंद्र रणवां, विनोद जांगिड़, कांग्रेस नेता बंसीलाल रैगर, दीपक पंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version