लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नायला। शीतलाष्टमी के अवसर पर नायला में आयोजित शीतला माता के मेले में टीम सुमन मीणा(TSM )कार्यकर्ताओं द्वारा दिनभर मेले में हज़ारों श्रद्धालुओं,दर्शनार्थियों एवं भक्तों को ठंडा जल व शर्बत पिलाया गया ।
पंचायत समिति सदस्य सुमन मीणा ने बताया कि टीएसएम द्वारा प्रति वर्ष धार्मिक मेलों एवं अन्य आयोजनों में पेयजल एवं शर्बत की व्यवस्था की जाती रही है । इसी क्रम में टीएसएम कार्यकर्ताओं द्वारा आज सुबह 8:00 आठ बजे मेला प्रांगण में लगे
टीम सुमन मीणा के जल सेवा टेन्ट में पहुचकर श्रद्धालुओं एवम दर्शनार्थियों को जल एवं शरबत पिलाना प्रारंभ कर दिया था, जो लगातार शाम 7 बजे तक चलता रहा है । इस दौरान हज़ारों की संख्या में दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं को जल एवं शरबत पिलाकर पुनीत कार्य किया गया । उन्होंने टीएसएम के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए शीतला माता से प्रार्थना की कि इस पुनीत कार्य में कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को शीतला माता आशीर्वाद प्रदान कर उनकी मनोवांछित इच्छापूर्ण करें । साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस तरह के पुनीत कार्यों में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान कर पुण्य में भागीदार बनते रहे ।