लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन भीलवाड़ा ईकाई ने सेवा संकल्प दिवस के रूप मे मनाया स्थापना दिवस
वैश्य युवा शक्ति के जोश से चमका भीलवाड़ा, रक्तदान महायज्ञ बना सेवा, समर्पण और संगठन का प्रतीक
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के स्थापना दिवस को भीलवाडा ईकाई द्वारा सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अग्रसेन भवन में विशाल रक्तदान शिविर अत्यंत उत्साह, समर्पण और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक चले इस सेवा महायज्ञ में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा ने बताया कि रक्तदान शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों की जबरदस्त सहभागिता देखने को मिली, जिससे यह आयोजन भीलवाड़ा में वैश्य समाज की संगठित सेवाशक्ति, सकारात्मक सोच और जनहित संकल्प का प्रतीक बन गया। समाज की एकजुटता, चार दिन की कठिन परिश्रम और युवा समर्पण ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणास्पद बना दिया। शिविर में भीलवाड़ा नगर परिषद महापौर राकेश पाठक ने स्वयं रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। अनेक युवाओं एवं महिलाओं ने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान कर यह सिद्ध किया कि सेवा की भावना ही संगठन की आत्मा होती है।