लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। संविधान पखवाड़ा 2023 का शुभारंभ जयपुर के गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में बच्चों के बीच विशेष कार्यक्रम के साथ हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य संविधान की मूल भावना, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम के दौरान संविधान पखवाड़ा के पोस्टर का विमोचन किया गया, और बच्चों को संविधान से संबंधित पुस्तकें वितरित की गईं।
कार्यक्रम में बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर उनके संविधान से जुड़े सवालों के उत्तर दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त न्यायाधीश टी.सी. राहुल, सी.पी.आई. के राज्य सचिव नरेन्द्र आचार्य,गांधीवादी नेता धर्मवीर कटेवा ए.पी.सी.आर. के महासचिव मुज्जमिल रिज़वी, राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसंत हरियाणा, राजस्थान एकल महिला मंच की हेमलता कसौटियां, और ‘समझो तो’ कार्यक्रम की संयोजक गायत्री कुमावत ने भाग लिया।
बसंत हरियाणा, महासचिव, राजस्थान नागरिक मंच ने बताया, “यह पखवाड़ा संविधान के प्रति नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण अवसर है। हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक संविधान की भावना को पहुंचाना है।”
कार्यक्रम के समापन पर गायत्री कुमावत ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन राजस्थान नागरिक मंच, एपीसीआर, राजस्थान समग्र सेवा संघ, राजस्थान एकल नारी महिला मंच और अन्य संगठनों के संयुक्त प्रयास का हिस्सा है।