लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बिजौलिया पंचायत समिति में नए बीडीओ अशेष शर्मा ने संभाला कार्यभार, विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं की साझा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले कीे बिजौलिया पंचायत समिति में लंबे समय से रिक्त चल रहे ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) के पद पर अशेष शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया। नए बीडीओ ने पदभार संभालते ही क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं साझा की। शर्मा ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर आम जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि बिजौलिया क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही पंचायत संबंधी मुद्दों का समाधान करने के लिए जनता की समस्याओं का गहन अध्ययन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ शर्मा के पास पहले से स्वीकृत विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की योजना है। इससे पहले वे बेंगलुरु में केंद्र सरकार के जीएसटी विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे। पिछले अक्टूबर में बीडीओ संदेश पाराशर के तबादले के बाद से एईएन मोहन मीणा कार्यवाहक बीडीओ के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे।