लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
श्रीकरणपुर । सीमा पर तनाव के समय डीएसपी संजीव चौहान ने बहुत ही संजीदगी से कार्य किया है। SP साहब गौरव यादव के निर्देशन में मिले संदेश को बिना पेनिक आमजन तक पहुंचना और खतरे के समय भी आमजन को भयभीत न होने देने की कला में निपुण डीवाईएसपी चौहान की हर जगह प्रशंसा हो रही है। सीमा से सटे केसरीसिंहपुर श्रीकरणपुर व गजसिंहपुर थाना स्टाफ को हर समय अपडेट रखना और सीमा गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए बड़ी संजीदगी से कार्य कर उन्होंने पब्लिक पत्रकार और पुलिस में लगातार समन्वय बनाए रखा।
देश की सीमा पर जहां हमारे जवान दुश्मन का मुंह तोड़ जवाब देने में लगे हुए थे। वहीं इस सीमावर्ती क्षेत्र में डीवाईएसपी चौहान बड़े ही कुशल नेतृत्व में आमजन को महफूज़ करने में दिन रात एक किए हुए थे। सेना और पुलिस की सतर्कता का ही नतीजा था कि दुश्मन यहां वार करना तो दूर देखने तक की हिमाकत नहीं कर सका। सेना व पुलिस ने आमजन में न केवल विश्वास बनाया है बल्कि स्वयं और देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाते हुए आमजन के दिल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।