Home latest संगम इण्डिया सहित कई उधोगो मे हो रहा श्रमिकों के साथ अन्याय,...

संगम इण्डिया सहित कई उधोगो मे हो रहा श्रमिकों के साथ अन्याय, बीएमएस ने उपश्रम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उपश्रम आयुक्त द्वारा प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कार्यवाही कराने हेतु आश्वस्त किया

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारतीय मजदूर संघ भीलवाड़ा के जिला मंत्री हरीश सुवालका के नेतृत्व में उपश्रम आयुक्त से संगम इण्डिया लिमिटेड में श्रमिकों के प्रदर्शन को लेकर भामस के पदाधिकारी मिले व ज्ञापन सौंपा। भामस के वरिष्ठ व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाश चौधरी ने बताया कि संगम इण्डिया में श्रमिकों के साथ जो अन्याय हो रहा है, ऐसा कई उद्योगों में किया जा रहा है। जिला सहमंत्री देवेन्द्र वैष्णव ने बताया कि संगम इण्डिया में कार्यरत श्रमिकों की निम्न मांगों हेतु जैसे वेतन पर्ची नहीं मिलना, पीएफ की कटौती नहीं होना, सभी श्रमिकों को वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं मिलना व 20 प्रतिशत बोनस भी नहीं दिया जा रहा है व 8 घंटे से ज्यादा काम लेने पर उनको दुगुना वेतन मिलना चाहिये जो कि नहीं मिल रहा है। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कार्यवाही कराने हेतु उपश्रम आयुक्त द्वारा आश्वस्त किया गया कि आज ही टीम का गठन कर जांच हेतु निर्देश दिये जायेगें व अनियमितता मिलने पर उस पर कार्यवाही भी की जायेगी। यदि कार्यवाही नहीं होती है तो भामस आंदोलन करने को मजबूर होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान बालु गुर्जर, दिनेश सिंह, राम सिंह, भैरू सिंह, गोपाल गुर्जर, दिनेश, अमित बारहेठ आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version