लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीकर से योगेश जोशी की रिपोर्ट
सीकर । आज शेरा जाट सीकर पहुंचने पर जाट समाज कार्यालय पर साफा एवं माला पहनकर हुआ स्वागत । शेरा जाट ने जाट समाज में फैल रही बुराइयों के खिलाफ एक मुहिम चलाने का किया आह्वान किया और बोले कि अपने समाज में कुछ लोग भ्रांतियां फैलाकर बुराइयां फैलाने का काम कर रहे हैं ,इसमें समाज को एकजुट होकर उनके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।
स्वागत कार्यक्रम में जाट समाज संरक्षक नरेंद्र घायल वीर तेजा सेवा संस्थान के सांवरमल मुवाल ,कोषाअध्यक्ष अभिनव जाखड़ ,मंडी उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद बाजिया, शंकर बिजारणिया, गोपाल खीचड़, महेंद्र नेहरा, संजय खीचड़ ,अजीत जाखड़ ,बलबीर थोरी, महेंद्र सेवा, जगदीश सैनी, धर्मेंद्र जाखड़ सहित अनेक जाट समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । शेरा भाई तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ के नारे की गूंज लगाए गए।