लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
योगेश ऋषिका की रिपोर्ट
सीकर। सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की बाध्यता खत्म करने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज के युवा नेता हरेंद्र जेदिया ने सीकर से जयपुर के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है। जयपुर में वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर उन्हें खून से लिखा ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे।
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र जेदिया ने बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता को खत्म किया जाए। क्योंकि यह समाज के लिए कोई भी सूरत में आवश्यक नहीं है क्योंकि यह उनका परंपरागत काम है। इस भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की आड़ में कई लोग समाज के लोगों से लूट खसोट कर रहे हैं। इसके साथ ही 2012 से 2018 तक समाज के लोगों की नौकरी के लिए कोर्ट में जो भी मामले विचाराधीन हैं उन्हें भी डायरेक्ट नियुक्ति दी जाए। जेदिया ने बताया कि इन मांगों को लेकर वह खून से लिखा अपना ज्ञापन मुख्यमंत्री भजनलाल सौंपेंगे। इसके लिए आज वह सीकर से पैदल यात्रा करके सीएम के पास जाएंगे।