आरसीबी की जीत की परेड में भगदड़ में 7 की मौत, 20 घायल

0
42
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी की विक्ट्री परेड में बुधवार को उस समय कोहराम मच गया जब भागदड़ मच गई । न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई ,वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए ।  सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया ।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है।  हादसा उसे समय हुआ जब खिलाड़ियों का विधानसभा में सम्मान किया जा रहा था और टीम के इंतजार में 50000 से ज्यादा फैन्स चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इंतजार कर रहे थे ।  इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया ,इससे भानगढ़ मच गई ,एक दूसरे को कुचलते हुए लोग निकल गए, जिसके चलते सात लोगों की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर भी हजारों की भीड़ मौजूद थी । टीम एयरपोर्ट से विधानसभा के लिए निकली । कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा में टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। टीम विधानसभा पहुंची तो यहां मुख्यमंत्री ने उनका सम्मान किया ।

यहां से टीम  चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच चुकी थी।  आरसीबी ने एक दिन पहले मंगलवार को आईपीएल में अपना पहला टाइटल जीता था।  इस खुशी में चेन्नई में भीड़ बेकाबू हो गई और जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया। मुख्यमंत्री सिद्धार्थ मैया सहित कई नेताओं ने इस हाथ से पर शोक व्यक्त किया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here