Home latest रामसिंह चंदलाई श्री राजपूत सभा के कार्यकारी सभापति निर्वाचित

रामसिंह चंदलाई श्री राजपूत सभा के कार्यकारी सभापति निर्वाचित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— अजयपाल सिंह नाथावत ( पचकोडिया) बने संगठन मंत्री

नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। श्री राजपूत सभा जयपुर का त्रिवार्षिक चुनाव ( सत्र 2025-2026 ) श्री राजपूत सभा, जगतपुरा, महल योजना जयपुर में चुनाव अधिकारी चंद्रप्रकाश चौहान सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की देखरेख में संपन्न हुए। इसमें रामसिंह चंदलाई कार्यकारी सभापति के पद पर निर्वाचित हुए। इस पद पर रामसिंह चंदलाई और बद्रीसिंह राजावत के बीच टक्कर रही।

रामसिंह चंदलाई को 2332 मत एवं बद्रीसिंह राजावत को 1737 मत मिले। वहीं संगठन मंत्री के पद पर जयपुर जिले के पचकोडिया निवासी अजयपाल सिंह नाथावत विजयी रहे। नाथावत को सर्वाधिक 2632 मत मिले हैं। नाथावत के कोषाध्यक्ष पद पर विजय होने पर जयपुर ग्रामीण सहित कई जिलों के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं हैं।

इसमें फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, जितेंद्र सिंह महला, दौलत सिंह खंगारोत सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार श्री राजपूत सभा के क्षेत्राधिकार में आने वाले 12 जिलों जैसे जयपुर शहर व ग्रामीण, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, दौसा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, अलवर, भरतपुर एवं करौली के आजीवन सदस्य और विधानसभावार साधारण सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने मतदान में हिस्सा लिया। प्रत्येक मतदाता ने 21 पदों के लिए मतदान किया।
इस चुनाव के बाद निम्न कार्यकारिणी निर्वाचित हुई। कार्यकारी सभापति रामसिंह चंदलाई, उपसभापति प्रतापसिंह राणावत, महामंत्री धीरसिंह शेखावत, संगठन मंत्री अजयपाल सिंह नाथावत ( पचकोडिया), सहमंत्री पृथ्वीसिंह कालीपहाड़ी, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह मुंडरू सहित 15 साधारण सदस्यों का चयन किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version